दिनेश शर्मा, सागर। स्कूल में कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों द्वारा जय श्रीराम के जयकारे लगाए जाने पर 30 बच्चों पर कार्रवाई की गई। इनमें से डेढ़ दर्जन बच्चों को सस्पेंड किया गया है। मामला शहर में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल का है। बताया जा रहा है कि लंच के समय कक्षा 10वीं के विद्यार्थी अपनी क्लास में बैठे थे। इसी दौरान मस्ती में यह जयकारे लगाने लगे। जैसे ही यह बात स्कूल प्रबंधन के पास पहुंची तो उन्होंने लगभग 30 बच्चों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए डेढ़ दर्जन को सस्पेंड कर दिया, जबकि शेष से माफीनामा लिखकर छोड़ दिया गया है।
अभिभावकों ने बताया कि स्कूल में बच्चे शिक्षकों की निगरानी में रहते हैं। यदि ऐसा हुआ था तो उन्हें समझाइश व चेतावनी दी जा सकती थी। स्कूल में हुए इस मामले पर प्राचार्य सिस्टर मोली का कहना है कि लंच ब्रेक में कक्षा 10वीं के विद्यार्थी हंगामा व जूनियर्स छात्रों को परेशान कर रहे थे। इसी बात को लेकर एक प्रमुख विद्यार्थी को सस्पेंड किया गया है।
स्कूल के गेट पर हंगामा-सेंट जोसेफ स्कूल में जय श्री राम के जयकारे पर स्कूली बच्चों को सस्पेंड करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। राष्ट्रीय बाल आयोग की द्वारा नोटिस जारी करने के बाद अधिकारी जांच करने के लिए स्कूल पहुंचे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्कूल गेट पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। बच्चों पर कार्रवाई होने के बाद स्कूल प्रबंधन पर कार्यवाही की मांग की। सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। स्माकूल के दरवाजा के सामने सीएसपी, कोतवाली थाना प्रभारी, कैंट थाना प्रभारी, गोपालगंज थाना प्रभारी मोर्चा संभाले हुए है। जिला शिक्षा अधिकारी और एसडीएम सपना त्रिपाठी स्कूल प्रबंधन से चर्चा कर रहे हैं।
यह गलत है
डीइओ सागर अखिलेश पाठक ने कहा कि बच्चों को यदि सस्पेंड किया गया है तो यह गलत है। सभी को अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक