रेणु अग्रवाल,धार। शहर के बहुचर्चित सेंट टेरेसा जमीन घोटाले के फरार मुख्य सरगना के घर का ताला तोड़कर पुलिस ने तलाशी ली। इस तालाशी में पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण दस्तावेज लगे हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई की वीडियो शूटिंग भी कराई है।
जानकारी के अनुसार 250 करोड़ के सेंट टेरेसा जमीन घोटाले का मुख्य सरगना फरार ईनामी आरोपी सुधीर जैन के घर का ताला तोड़कर पुलिस ने तलाशी ली। डीएसपी यशस्वी शिंदे, सीएसपी देवेंद्र धुर्वे, कोतवाली टीआई समीर पाटीदार पुलिस बल के साथ डुप्लीकेट चाबी बनाने वाले को लेकर सुधीर जैन के काशी बाग स्थित निवास पहुंचे। जहां पर पुलिस ने ताले की चाबी ना बनने पर ताले को कटर से कटवाया।
ताले कटने के बाद भीतर प्रवेश करते ही सिक्योरिटी अलार्म बजने लगे। पुलिस भी हाईटेक घर देखकर आश्चर्यचकित रह गई। पुलिस ने घर के अंदर स्थित एक और दरवाजे का ताले को कटवाया एवं दस्तावेज खंगाले गए। सीएसपी देवेंद्र धुर्वे ने बताया कि जैन के घर से महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। वहीं पुलिस ने वापस दरवाजे पर नया ताला लगवाया। इस पूरी कार्रवाई की वीडियो शूटिंग भी करवाई गई।
बता दें कि इस जमीन घोटाले मामले में अब-तक एक दर्जन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। घोटाले का मुख्य सरगना पुलिस पकड़ से बाहर है। पुलिस प्रशासन ने उसके खिलाफ ईनाम की घोषणा की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक