शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तीन अलग -अलग लड़कियों को चाकू मारने के मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम गठित की है। साइबर और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम तैयार की है। आरोपी पर 20 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है।
बाइक सवार युवक ने हिप्स पर किया था वार
एडिशनल डीसीपी गौतम सोलंकी ने कहा- तीनों घटना में आरोपी एक ही है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी। तीनों घटना में आरोपी का क्राइम पैटर्न एक है। पुलिस जांच में आरोपी के साइको सामने आया है। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने नकाब और बिना गाड़ी नंबर से वारदात की है। आरोपी की उम्र 35 साल से ज्यादा है। इलाके के एक-एक सीसीटीवी खंगालने में पुलिस जुटी है। चाकू मारने वाले शख्स का CCTV फुटेज भी सामने आया है। बाइक सवार युवक ने हिप्स पर वार किया है। पीड़िता आरोपी युवक को नहीं जानती है। पहले चाकू से हमला किया फिर पास बुला रहा था। पिपलानी पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाई है।
यह था मामला
भोपाल में एक अज्ञात युवक ने तीन अलग-अलग युवतियों को चाकू मारा है। देर रात नकाब बांधे आए बदमाश ने चाकू मारे। दो युवतियों को पिपलानी और एक युवती को अयोध्या नगर में चाकू मारा है। तीनों युवतियां 19 से 21 साल की बताई जा रही है।पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। अलग-अलग हुई इस वारदात से पुलिस भी हैरान है।
इंदौर में हैवानियत: 13 साल के आफताब का कत्ल, कातिल ने ही परिवार के साथ किया ‘ढोंगी सर्च ऑपरेशन’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


