
विदेशी महिला से छेड़छाड़ और उसके टॉयलेट से बाहर निकलते ही सेल्फी लेने की शिकायत के बाद जीआरपी ने आरपीएफ के एक सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला कानपुर का बताया जा रहा है. आरपीएफ के सूत्र बताते है कि आनंदविहार-अगरतला तेजस एक्सप्रेस की फर्स्ट एसी कोच एच-1 में एक विदेशी महिला अपने मंगेतर के साथ पटना जा रही. ये विदेशी महिला स्विट्जरलैंड की निवासी बताई जा रही है और जिस जवान पर खेड़खानी का आरोप लगा है वह ट्रेन की ही एस्कॉर्ट पार्टी का आरपीएफ सिपाही बताया जा रहा है, जिसका नाम जितेंद्र सिंह है.

इस पूरे मामले की शिकायत महिला के मंगेतर ने की है, जिसके बाद कानपुर जीआरपी ने आरोपी आरपीएफ सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आरोपी सिपाही जितेंद्र सिंह पर धारा 354, 354ए और बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
अपनी शिकायत में क्या कहा महिला के मंगेतर ने
पीड़िता के मंगेतर ने जीरआरपी को बताया है कि बुधवार की रात करीब सवा दस बजे हाथरस के पास युवती टॉयलेट गई, तो उसके पीछे सिपाही जितेंद्र भी गया. महिला टॉयलेट से जैसे ही बाहर निकली, तो आरोपी सिपाही ने उसे पकड़कर अंदर की ओर खींचा और मोबाइल से सेल्फी भी ली. महिला के चिल्लाने पर सिपाही विदेशी महिला को छोड़कर आगे निकल गया. इस मामले में आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
फिरोजाबाद का रहने वाला है आरोपी
सिपाही जितेंद्र सिंह की नियुक्ति 2017 में हुई थी. कानपुर सेंट्रल पर पिछले साल ही सहायक सुरक्षा आयुक्त के ऑफिस में तैनाती मिली थी. उसकी ड्यूटी अधिकतर ट्रेन एस्कॉर्ट में लगती थी. वह मूल रूप से फिरोजाबाद जिले का रहने वाला है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Rajasthan News: 87 लाख ठगने का था टारगेट, 75 हजार सैलरी का ऑफर; लक्ष्य पूरा नहीं होने पर देते थे इलेक्ट्रिक शॉक
- ‘महाराष्ट्र में रहना है तो…’, एयरटेल की महिला कर्मचारी ने मराठी बोलने से किया इंकार, BJP ने दे दी ये नसीहत, VIDEO
- Stock Market Holiday: होली पर 3 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, आज ही निपटा लें अपना काम…
- मंदसौर में ‘Express-Way’ पर हादसा: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, तीन की मौत, पुणे से दिल्ली जा रहा थे सभी
- ओडिशा के पूर्व सांसद प्रदीप माझी ने किया गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग