लाहौर. सिख समुदाय पूरे विश्व में अपने सेवा भाव के लिए विख्यात है, लेकिन पाकिस्तान में सिख समुदाय की स्थिति में दिन प्रति दिन गिरावट देखने को मिल रही है. Read More- PGI के नेहरू अस्पताल में देर रात भीषण आग, मरीजों को क्रेन के जरिए निकाला गया

पाक में सिख समुदाय ने श्री गुरु नानक देव जी से जुड़े गुरुद्वारे के बिगड़ रहे ढांचे पर चिंता जताई है. गुरुद्वारा साहिब की देखरेख और प्रबंध करने वाली पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (पीएसजीपीसी) को पूरे मुल्क में पवित्र स्थलों के प्रति उदासीनता बरतने के लिए सिख समुदाय की गहरी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. खालसा वाक्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाक में सिख समुदाय पहले से ही उत्पीड़न समेत कई चुनौतियों का सामना कर रहा है. ऐसे में श्री गुरु नानक देव जी से जुड़े गुरुद्वारा साहिब की इमारत की उपेक्षा के साथ-साथ परोसे जाने वाले बासी लंगर और वहां से पवित्र धार्मिक चिह्नों को हटाए जाने को हल्के में नहीं लिया जा सकता. सिख समुदाय के लिए धार्मिक महत्व के ऐसे गुरुद्वारा साहिब की उपेक्षा गंभीर चिंता का कारण है. लंगर की गुणवत्ता को लेकर समुदाय में नाराजगी है. संगत ने सुधार की मांग की है.