चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी जो भी कर लें वो कम है. मतदाताओं को रिझाने के लिए नेता हर कोशिश करते हैं. ऐसा ही एक मामला भदोही से सामने आया है. जहां एक दावत में अफरा-तफरी मच गई. जब खाने को लेकर मारपीट की नौबत आ गई. इतना ही नहीं खून भी बहा. रोटी और बोटी के चक्कर में कई लोग अस्पताल पहुंच गए. व्यवस्था तब बिगड़ गई जब क्षमता से 5 गुना ज्यादा लोग पहुंच गए.

दरअसल, भदोही से भाजपा सांसद विनोद बिंद की दावत में बकरे की बोटी के लिए जमकर लात-घूंसे चले. स्थिति ये रही कि भगदड़ मच गई. लोग रोटी और बोटी लेकर इधर-उधर भागने लगे. किसी का सिर फटा था तो किसी का हाथ टूटा.

इसे भी पढ़ें : यहां ‘लूटेरों’ को भी मिल जाती है पोस्टिंग! फरारी काट रहे इंस्पेक्टर को CBCID में मिल गई तैनाती

बताया जा रहा है कि मझवां उपचुनाव में बिंद समाज को एकजुट करने के लिए गुरुवार को अपने कार्यालय पर दावत रखी थी. अब इसमें दिक्कत ये हो गई कि व्यवस्था 200 लोगों की थी, लेकिन 1000 लोग पहुंच गए. ज्यादा लोगों के पहुंचने के चलते खाना कम पड़ गया. जिसके चलते लात-घूसे चल गए.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H