स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) तीसरे समन के बाद भी मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के सामने पेश नहीं हुए. मुंबई की खार पुलिस ने कुणाल कामरा को समन जारी कर शनिवार (5 अप्रैल) को पूछताछ के लिए पेश होने कहा था. यह तीसरी बार है जब कॉमेडियन समन जारी होने के बाद भी हाजिर नहीं हुए.

40 हजार दो और शव ले जाओ’, अस्पताल ने बेटे की लाश देने से किया मना, मां ने जमीन बेचकर चुकाया हॉस्पिटल का बिल

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ केस दर्ज है. इसी मामले में कॉमेडियन को समन जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया गया था.

अपने 1.5 लाख वापस नहीं मिले तो युवती ने दी जान, करीबी ने नहीं लौटाया उधार, दीवार पर लिखा पैसे लेने वाले का मोबाइल नंबर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कॉमेडियन कुणाल कामरा ने खार पुलिस अधिकारियों को एक चिठ्ठी लिखी थी जिसमें उन्होंने मांग को थी कि वह वीडियो कांफ्रेंसिंग से अपना बयान दर्ज करवाना चाहता है. हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने उनकी यह मांग ठुकरा दिया है. इससे पहले खार पुलिस की एक टीम इस सप्ताह की शुरुआत में दूसरे समन पर कामरा के पेश नहीं होने पर माहिम स्थित उनके आवास पहुंचा था.

Saif Ali Khan Attack Case: आरोपी शहजाद को नहीं मिली बेल, मुंबई पुलिस बोली- जमानत मिली तो देश छोड़कर भाग जाएगा

मद्रास हाईकोर्ट ने दी जमानत

आपको बता दें कि मद्रास उच्च न्यायालय ने कामरा को सात अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी है. कॉमेडियन तमिलनाडु के स्थायी निवासी हैं. कामरा के खिलाफ नासिक ग्रामीण, जलगांव और नासिक (नंदगांव) में दर्ज तीनों केस खार पुलिस थाने में स्थानांतरित कर दी गई हैं.

बुजुर्ग और गंभीर रूप से बीमार कैदियों की होगी जेल से रिहाई! सुप्रीम कोर्ट में NALSA ने की मांग

जानें कॉमेडियन ने शिंदे पर क्या कहा था?

स्टैंडअप काॅमेडियन कुणाल कामरा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने के संशोधित संस्करण का इस्तेमाल करके शिंदे पर कटाक्ष किया था. कामरा ने गाने के माध्यम से कहा था, ”पहले क्या हुआ शिवसेना बीजेपी से बाहर आ गई. फिर शिवसेना, शिवसेना से बाहर आ गई. एनसीपी, एनसीपी से बाहर आ गई. एक वोटर को 9 बटन दे दिए, सब कन्फ्यूज हो गए. चालू एक जन ने किया था, वो मुंबई में एक बढ़िया जिला है ठाणे, वहीं से आते हैं. ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा, हाय….एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए. मेरी नजर से तुम देखो, गद्दार नजर वो आए….’

‘श्रीलंका मित्र विभूषण’ से सम्मानित हुए PM मोदी, बोले- ये 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान

काॅमेडियन के इसी तंज पर महाराष्ट्र में जमकर बवाल मचा था. कुणाल कामरा के इस टिप्पणी पर महाराष्ट्र में तीन केस दर्ज किए गए थे. तीन बार समन जारी होने के बाद भी कॉमेडियन पुलिस के सामने पेश नहीं हुए.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m