नई दिल्‍ली। भारत के स्‍टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने कोरियोग्राफर और यूट्यूबर धनश्री वर्मा से शादी कर ली है. चहल ने अपने इंस्‍टाग्राम पर फोटो शेयर करके अपनी शादी की खुशखबरी दी. इसी साल अगस्‍त में चहल ने धनश्री के साथ सगाई की थी. दोनों सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहते हैं. सुनहरी शेरवानी में चहल और लाल रंग के लहंगे में सजी धनश्री नजर आईं.

चहल के पिता ने इस शादी के बारे में कहा कि हमने कोविड-19 महामारी की वजह से बेहद कम मेहमानों को बुलाया गया था. केवल उनके कोच और कुछ करीबी रिश्तेदार ही इस समारोह में शामिल हुए थे. शादी का न्योता टीम इंडिया के खिलाड़ियों को नहीं दिया गया था. चहल हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे. इस वजह से उन्होंने शादी के लिए इस वक्त का चयन किया.

पेशे से डॉक्टर धनाश्री बेहतरीन डांस करती हैं. उनके डांस के वीडियो अपलोड होते हैं वायरल होने लगते हैं. धनाश्री आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान दुबई भी गई थीं, जहां वो आरसीबी को सपोर्ट करते नज़र आई थीं. युजवेद्र चहल भारतीय टीम के जाने माने क्रिकेटर हैं. चहल और धनश्री ने इस साल अगस्त में अपनी सगाई से पहले एक-दूसरे को डेट भी किया था.

इसे भी पढ़ें- जमानत मिलने के बाद जानिए सुरेश रैना ने खुद को लेकर क्या कहा ? पढ़िए पूरी खबर 

इसे भी पढ़ें- क्या राहुल द्रविड़ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे, जानिए सच्चाई ? बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कही ये बात