रायपुर. वन विभाग में पदोन्नत हुए रेंजरों को सम्मानित करने के लिए स्टार अलंकरण समारोह आयोजित किया गया. वन मंत्री के बंगले में आयोजित इस समारोह में 66 उपवन क्षेत्रपाल जो वन क्षेत्रपाल पद पर पदोन्नत हुए हैं, उन्हें वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने स्टार लगाकर सम्मान किया. वही 8 प्रशिक्षु वन परिक्षेत्र पाल को प्रमाण पत्र दिया गया.

वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने रेंजरों को स्टार लगाते हुए जिम्मेदारी दी कि उन्हें आने वाले समय में वन की सुरक्षा, हाथियों की समस्या जैसे काम पर गति देना है. बता दें कि इस समारोह में वन विभाग के तमाम अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए. समारोह के मुख्य अतिथि वन मंत्री मोहम्मद अकबर और मुख्य सरंक्षक वन बल प्रमुख संजय शुक्ला थे.

वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि वन विभाग में पदोन्नति का मामला वर्तमान में कभी लंबित नही हुआ है. एक दिन के लिए भी PCCF बनाए गए हैं, जिनका रिटायरमेन्ट का वक़्त आ गया, वो एक दिन के लिए भी PCCF बनाए गए, उन्हें उनके पद्दोन्नति का हक दिया गया. 2018 में सरकार बनने के बाद वन विभाग ने कई महत्वपूर्ण काम किए. नरवा, गरवा, घुरुआ बारी, का क्रियांवयन वन विभाग करता हैं, प्रदेश में 16 दल के 300 हाथी विचरण करते हैं, इनके लिए लेमरू रिजर्व क्षेत्र 452 वर्ग किलोमीटर से 1995 वर्ग किलोमीटर किया गया. देश भर में एक ऐसा राज्य जहां लघुवनोपज की खरीदी 74% अकेले खुद छत्तीसगढ़ खरीदता हैं. प्रदेश के 13 लाख तेंदूपत्ता संग्रहको को 2500 रुपए से बढ़ाकर 4 हजार रुपए प्रति मानक बोरा किया गया.

हाथी हमले से मौत का मुआवजा इस स्थिति में नही मिलेगा

वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने रेंजरों को बताया कि क्लेम की राशि किस स्थिति में दी जानी है, किस स्थिति में नहीं. अकबर ने कहा कि हाथी के हमले से मौत में 6 लाख रुपए मुआवजा राशि है, लेकिन अगर कोई हाथी देख के भाग रहा हो, गिरकर मौत हो गई तो ऐसी स्थिति में क्लेम राशि नही दी जाती, हाथी हमले से मौत पर ही क्लेम की राशि दी जाती हैं. वही आकाशीय बिजली से मौत पर 4 लाख का मुआवजा, पानी मे डूबने से 4 लाख मुआवजा हैं.

हाथियों की करंट से मौत मामलें में दोषियों पर कार्रवाई

बीते दिनों करंट से हाथियों की मौत की खबर सामने आई थी जिसे लेकर वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि जिन क्षेत्रों में हाथियों का विचरण चल रहा है पहले कोशिश होती है कि उन क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बंद किया जाए, कुछ मामले अपराध की श्रेणी में आते हैं, फसल बचाने के लिए करंट लगाया गया हैं. उससे हाथी की मौत हुई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हैं, अब तक जो भी मामले हुए हैं दोषी पाए जाने वाले को जेल भेजे हैं.

मुख्य सरंक्षक वन बल प्रमुख संजय शुक्ला ने कहा कि ये अलंकरण समारोह विगत कुछ वर्षों से शुरु हुआ है, वन मंत्री के आशीर्वाद से प्रति वर्ष बिना विलंब के वन रक्षक समय पर पदोन्नति हो रहे हैं, वरिष्ठ अधिकारियों की फ़ाइल भेजी जाती हैं. तत्काल स्वीकृत की जाती हैं, वन विभाग में अच्छा माहौल हैं, अच्छा काम करते हैं तो समय से पदोन्नति मिलती हैं, प्रदेश ही नही पूरे देश में छत्तीसगढ़ के वन विभाग का नाम रोशन किया है, मैदानी स्तर के कर्मचारियों अधिकारियों ने निष्ठापूर्वक काम किया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक