Khesari Lal Yadav News: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने हाल ही में अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए एक भावुक किस्सा साझा किया, जिसने उनके फैंस का दिल छू लिया. एक इंटरव्यू के दौरान खेसारी ने बताया कि कैसे उनके शुरुआती दिनों में उन्हें अपमान और मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

पैर छुआ तो मुझे धक्का मार दिया

इंटरव्यू के दौरान खेसारी लाल यादव ने उस पल को भी याद किया, जब करियर की शुरुआत कर रहे थे और धीरे-धीरे अपनी लाइफ में आगे बढ़ रहे थे तो एक भोजपुरी स्टार से मुलाकात हुई थी. खेसारी उसका नाम नहीं लेते हैं. भोजपुरी के जाने-माने सिंगर से मुलाकात को लेकर कहते हैं, ‘जब शुरू में मेरी कैसेट्स चलने लगी तो मैं एक सुपरस्टार सिंगर से मिला तो मैंने उनके पैर भी छुए और उन्होंने मुझे थक्का मार दिया ये कहते हुए कि चल हट ना जाने कहां से आ जाते हैं लोग. इस वाकये को याद करते हुए खेसारी की आंखें नम हो गईं.

पड़ोस के घर में हुआ था जन्म

स्ट्रगल को लेकर खेसारी बताते हैं कि, उन्होंने बेहद गरीबी के दिन देखे हैं. उन्होंने कहा कि, जब मेरा जन्म हुआ था, तो उस समय मेरा घर नहीं था. बारिश और बाढ़ में वो ढह गया था. क्योंकि मिट्टी का बना था. इसलिए मां बताती हैं कि मेरा जन्म पड़ोस के एक घर में हुआ था. मेरे पापा अकेले कमाने वाले थे. खेसारी कहते हैं कि, ‘जब हम तीन भाई थे और जब छोटे थे तो सभी को एक जैसे कपड़े सिले जाते थे. बड़े भाई से जब कोई पैंट छोटी हो जाती तो उसे छोटा पढनता था.

खाने तक के नहीं थे पैसे

खेसारी ने कहा कि, उनके लिए सफलता का सफर आसान नहीं था. बिहार के सारण जिले के एक छोटे से गांव धनाडीह में गरीबी में पले-बढ़े खेसारी ने अपने परिवार की मदद के लिए कम उम्र में ही काम शुरू कर दिया था. वे दूध बेचने से लेकर लिट्टी-चोखा का ठेला लगाने तक कई छोटे-मोटे काम करते थे. खेसारी ने यह भी बताया कि, आज भी वे 10 रुपये की कीमत समझते हैं, क्योंकि एक वक्त था जब उनके पास खाने तक के पैसे नहीं होते थे.

ये भी पढ़ें- पवन सिंह के नए गाने ने उड़ाया गर्दा, यूट्यूब पर मिले 10 करोड़ से ज्यादा व्यूज, फैंस बोले- एक बार में मन नहीं भरता…