55 वर्षीय शकुंतलाबेन कभी खेत में मेहनत मजदूरी कर गुजारा करती थीं, लेकिन आज उनका गुजरात में मसालें का बिजनेस है, 400 रुपए से व्यापार शुरु किया, 5 साल में बिजनेस को आगे बढ़ाया आज महीने का 1.5 लाख का टर्न ओवर है. अब तक 35 महिलाओं को रोजगार दे चुकी है.

चंदा लेकर शुरु किया था बिजनेस

शकुंतलाबेन के सभी बच्चें पढ़े लिखे नौकरी कर रहे है लेकिन शकुंतलाबेन ने खुद से व्यापार शुरु करने का संकल्प लिया था, इसलिए 400 रुपए का चंदा लेकर व्यापार शुरु किया. उन्होंने ‌4 महिलाओं से 100-100 रुपए का चंदा लेकर 2016 में इस व्यवसाय को शुरू किया था. 400 का मसाला खरीद कर 500 रुपए में बेचा. शुरुआती दिनों में जगह जगह जाकर मेले में अपनी स्टॉल लगाया करती थी. धीरे से कई संस्थाओं से जुड़ी.

शकुंतलाबेन की ऐसे पलटी किस्मत

शकुंतलाबेन पटेल नवसारी के बिलिमोरा के पाथरी गांव की रहने वाली हैं, वह दसवीं पास हैं, उनके गांव के लोग खेती-किसानी के साथ पशुपालन कर जीवन यापन करते थे, साल 2016 में कृषि विज्ञान केंद्र, नवसारी द्वारा गृह उद्योग को लेकर गांव में जन जागरूकता अभियान चलाया गया था, उसके बाद ही शकुंतला ने व्यवसाय शुरू करने का संकल्प लिया. अब उनका व्यवसाय नवसारी, सूरत व साउथ गुजरात के अन्य कई शहरों में फैल चुका है.

अब Online ऑर्डर लेना शुरु किया

शकुंतलाबेन अभी 15 से अधिक प्रकार के मसाले बना रही हैं, बाजार की कीमत से 50 फीसदी कम दाम पर मसाले बेच रही हैं. Online ऑर्डर भी अब शुरू कर दिया है. सखी मंडल संस्था भी बनाया है. जिसमें कुछ महिलाओं को ट्रेनिंग भी दे रहे हैं.

Also Read – सहेली और बॉयफ्रेंड दोनों से एक साथ शादी करेगी महिला, तीन साल से साथ रह रहे…