अमृतसर. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संगरूर में ‘खेडां वतन पंजाब दीयां’ सीजन-3 का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उनके साथ उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर, वित्त मंत्री हरपाल चीमा, मंत्री अमन अरोड़ा, सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर आदि थे. पटाखे फोड़ कर खेडां वतन पंजाब दीयां की शुरुआत हुई. भिन्न-भिन्न जिलों की तख्तियां लेकर खिलाड़ियों ने पास्ट मार्च किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाब सरकार खिलाड़ियों को तैयारी के राशि दी जाती है ताकि खिलाड़ी अपने पर फोकस कर तैयारी कर सके. ओलंपिक पदक विजेताओं को सरकार ने एक-एक करोड़ रुपए की राशि दी.

उन्होंने कहा कि आगे भी पदक विजेताओं को पुरस्कार दिये जाएंगे. दो महीने से अधिक समय तक चलने वाला यह खेल मेला यहां वार हीरोज स्टेडियम से शुरू हुआ. इस बार 37 खेलों के नौ आयु वर्ग में करीब पांच लाख खिलाड़ी पदक के लिए अपनी किस्मत आजमाएंगे. इस खेल महाकुंभ के विजेताओं को 9 करोड़ रुपये से अधिक के नकद पुरस्कार वितरित किये जायेंगे.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बड़े स्तर पर खेल आयोजन का उद्देश्य युवाओं की असीम ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में मोड़ना है, ताकि उन्हें नशे की बुरी लत से दूर रखा जा सके. उन्होंने बताया कि इन खेलों के दौरान ब्लॉक स्तर पर मुकाबले 1 से 10 सितंबर तक, जिला स्तर पर 15 से 22 सितंबर तक और राज्य स्तर पर 11 अक्टूबर से 9 नवंबर तक आयोजित किए जाएंगे. भगवंत सिंह मान ने बताया कि ‘खेलां वतन पंजाब’ का दूसरा सत्र 2023 में आयोजित किया गया था, जिसमें 4.5 लाख खिलाड़ियों ने भाग लिया था और 12,500 विजेताओं को 8.87 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार दिए गए थे.

खेडां वतन पंजाब दीयां

मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों के टैलेंट को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में ‘खेडां वतन पंजाब दीयां’ के लिए 30 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हाकी टीम के आठ खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार दिए हैं. इसके अलावा, तैयारी के लिए 15 लाख रुपये के अलावा भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 15 लाख रुपये दिए गए हैं. भगवंत सिंह मान ने कहा कि सत्ता संभालने के बाद से अब तक उन्होंने 24,500 खिलाड़ियों को पदक जीतने, प्रतियोगिताओं में भाग लेने और ऐसी प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए 87.47 करोड़ रुपये की राशि वितरित की है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के लिए खेलों का बजट 252 करोड़ रुपये है, जो पिछले साल की तुलना में 16.36 प्रतिशत अधिक है. उन्होंने कहा कि पंजाब देश का पहला राज्य बन गया है जिसने खेलों में अपना मेडिकल कैडर स्थापित किया है, जिसके लिए 113 पद सृजित किए गए हैं और उत्कृष्ट खेलकर्मियों (पदक विजेताओं) के लिए 500 नए पदों को मंजूरी दी गई है. भगवंत सिंह मान ने बताया कि जूनियर कोच, सीनियर कोच, सहायक निदेशकों और उपनिदेशकों के पदों को मौजूदा 444 से बढ़ाकर 581 कर दिया गया है.