सुशील सलाम कांकेर। लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है. लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी नामांकन फॉर्म खरीदेने के लिए कलेक्ट्रट परिसर पहुंचने लगे हैं.बता दें कि कांकेर लोकसभा से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी बिरेश ठाकुर ने आज सबसे पहले नामांकन फॉर्म खरीदा है. बिरेश ठाकुर ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि कांकेर लोकसभा क्षेत्र के जल जंगल जमीन से जुड़े हर एक मुद्दों पर उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र भी जल्द जारी किया जाएगा.जिसमें सभी वर्गों का ख्याल रखा जाएगा.
बिरेश ने कांकेर लोकसभा से प्रत्याशी बनाए जाने पर कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का शुक्रिया अदा किया और 20 सालों से भाजपा के कब्जे वाली इस लोकसभा सीट पर जीत का दावा किया है. तो वहीं कल सोमवार को बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज ने भी नामांकन फॉर्म लेने पहुंचे थे, बस्तर से बसपा प्रत्याशी आयतुराम भी नामांकन फॉर्म लेने पहुंचे थे.गौरतलब हो कि चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, पहले चरण के लिये नामांकन की अंतिम तिथि 26 मार्च है. नामांकन पत्रों की जांच 27 मार्च को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 29 मार्च है. लोकसभा की 543 सीटों के लिये सात चरणों में चुनाव होना है.