Piyush Goyal In Startup Mahakumbh-2025: दिल्ली के भारत मंडपम में स्टार्टअप महाकुंभ 2025 का आयोजन हुआ। स्टार्टअप महाकुंभ का केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पियूष गोयल ने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण इंडियन स्टार्टअप्स इकोसिस्टम लेकर कुछ ऐसी बातें कहीं, जिसकी चर्चा समूचे देश में होने लगी। वहीं उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल अपने प्रजेंटेशनल स्पीच को दौरान गोयल ने एक स्लाइड पेश की, जिसका टाइचल था ‘India Vs China: The Startup Reality Check’। इस दौरान गोयल ने कहा कि जहां चीनी स्टार्टअप्स इलेक्ट्रिक वाहन (EV), सेमीकंडक्टर, रोबोटिक्स, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे डीप टेक क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। वहीं भारतीय स्टार्टअप्स ज्यादातर फूड डिलीवरी, क्विक कॉमर्स, और कंज्यूमर सर्विसेज पर केंद्रित हैं।
उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, ‘चीन के स्टार्टअप्स बैटरी टेक्नोलॉजी और सेमीकंडक्टर बना रहे हैं, जो भविष्य के लिए उन्हें तैयार कर रहे हैं। जबकि भारत में हम डिलीवरी बॉयज और गर्ल्स बनने में खुश हैं। गोयल ने भारतीय स्टार्टअप्स के फोकस पर तंज कसते हुए पूछा, ‘हम क्या करना चाहते हैं? आइसक्रीम बनाना या सेमीकंडक्टर चिप्स?’
उन्होंने खास तौर पर उन स्टार्टअप्स की आलोचना की जो ‘फैंसी आइसक्रीम’ और ‘कुकीज’ जैसे प्रीमियम कंज्यूमर प्रोडक्ट्स बनाते हैं। उनका कहना था कि कुछ अरबपतियों के बच्चे ‘हेल्दी, ग्लूटेन-फ्री, वीगन’ जैसे शब्दों और अच्छी पैकेजिंग के साथ इन्हें स्टार्टअप कहते हैं, लेकिन यह ‘दुकानदारी’ है, न कि असली स्टार्टअप। हमें डिसाइड करना होगा कि आइसक्रीम बनाना है या सेमिकंडक्टर चिप्स बनानी है।
युवाओं को चीप लेबर में बदल रहे हैं इंडियन स्टार्टअप
उन्होंने फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स स्टार्टअप्स पर निशाना साधते हुए कहा कि ये ‘बेरोजगार युवाओं को चीप लेबर’ बना रहे हैं, ताकि ‘अमीर लोग घर बैठे खाना मंगा सकें।’ वहीं, चाइनीज स्टार्टअप्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, बैटरी टेक्नोलॉजीज के सेक्टर में पूरी दुनिया में डॉमिनेट कर रहे हैं। क्या हम डिलीवरी बॉयज और गर्ल्स बनकर खुश रहेंगे? क्या यही भारत का भविष्य है?’ यह सवाल उन्होंने स्टार्टअप्स से पूछा, जिसने खासा विवाद खड़ा किया।
SC On ED: सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को जमकर फटकार लगाई, कहा- छोटे लोगों के पीछे पड़े रहते हैं, बड़ी मछलियों से डरते हो क्या?
4-6 अप्रैल तक हुआ स्टार्टअप महाकुंभ- 2025
भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) की ओर से स्टार्टअप महाकुंभ, 2025 का दूसरा संस्करण आयोजित किया जा रहा है। यह 4-6 अप्रैल तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया गया।इस वर्ष के संस्करण का विषय है स्टार्टअप इंडिया@2047-भारत की कहानी का खुलासा। इसकी शुरुआत 2016 में हुई थी। इस पहल ने न केवल हजारों स्टार्टअप के विकास में मदद की है, बल्कि भारत को वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम में से एक के रूप में भी स्थापित किया है। स्टार्टअप महाकुंभ में 150,000 से अधिक मान्यता प्राप्त स्टार्टअप और निवेशकों, सलाहकारों और इनक्यूबेटरों का एक जीवंत समुदाय।डीपीआईआईटी नीति निर्माताओं, सरकारी निकायों, उद्यमियों, निवेशकों, शैक्षणिक और शोध संस्थानों और स्टार्टअप इकोसिस्टम के किसी भी अन्य प्रमुख हितधारक से मिलकर बने प्रतिनिधिमंडलों का स्वागत करने के लिए उत्सुक है। यूरोपीय संघ से मिलने वाला समर्थन दोनों देशों के बीच संभावित सहयोग और सीमा पार नवाचार के एक नए पाठ्यक्रम को प्रज्वलित करने में मदद की।
साल 2024 में 40,452 स्टार्टअप्स रजिस्टर्ड हुए
- 2024 – 40,452
- 2020 – 13,798
- 2021 – 19,371
- 2022 – 26,330
- 2023 – 34,779
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक