दिल्ली. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कुल 48 पदों पर भर्ती निकाली है. SBI ने ये भर्ती असिस्टेंट मैनेजर पदों पर निकाला है. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. 48 पदों में 15 पद असिस्टेंट मैनेजर (नेटवर्क सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट) के और 33 पद असिस्टेंट मैनेजर (राउटिंग एंड स्विचिंग) के शामिल हैं.
बता दें कि SBI के असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 20 मार्च 2022 को किया जाएगा. हालांकि यह तिथि फिलहाल टेंटेटिव है. वहीं. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी 2022 को पूरी हो चुकी है. इस परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – BREAKING: दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का हार्ट अटैक से निधन, 52 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा …
खबर है कि SBI के इन पदों के लिए लिखित परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी. जिसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी. यह परीक्षा 100 अंकों की होगी. हांलाकि यदि आवेदकों की संख्या कम रहती है, तो बैंक सीधे इंटरव्यू के माध्यम से भी भर्ती कर सकता है. इंटरव्यू 25 अंकों का होगा. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
इसे भी पढ़ें – Video : Shane Warne ने 1993 में फैंका था ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’, आज तक कोई नहीं कर पाया ऐसा …
सैलरी
असिस्टेंट मैनेजर (नेटवर्क सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट) पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 63840 रूपए प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा. वहीं असिस्टेंट मैनेजर (राउटिंग एंड स्विचिंग) पदों के लिए निर्धारित स्ट्रक्चर के अनुसार सैलरी होगी.
इसे भी पढ़ें – गोलाबारी के बीच जान जोखिम में डालकर बॉर्डर की ओर बढ़ रहे भारतीय छात्र, कहा- अगर हमें कुछ होता है तो सरकार जिम्मेदार होगी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक