State Bank Of India Q1 Results: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का अप्रैल-जून तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 1% बढ़कर 17,035.16 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल इसी तिमाही में यह 16,884 करोड़ रुपये था.

वहीं, तिमाही आधार पर बैंक के शुद्ध लाभ में भी 17.69% की गिरावट आई है. पिछली तिमाही (Q4 FY24) में बैंक का लाभ 20,698 करोड़ रुपये था. एसबीआई ने शनिवार (3 अगस्त) को Q1FY25 यानी वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं.

बैंक की कुल आय में हुई 13.55% की वृद्धि

वहीं, जून तिमाही में बैंक की कुल आय सालाना आधार पर 13.55% बढ़कर 1,22,687 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,08,038 करोड़ रुपये थी. तिमाही आधार पर बैंक की आय में 4.45% की कमी आई है.

शुद्ध ब्याज आय में हुई 5.71% की वृद्धि

जून तिमाही में पंजाब एसबीआई की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) सालाना आधार पर 5.71% बढ़कर 41,125 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल इसी तिमाही में यह 38,905 करोड़ रुपये थी.

एनपीए हो जाती है नहीं लौटाई गई राशि

यदि बैंक द्वारा दिया गया ऋण या अग्रिम समय पर वापस नहीं किया जाता है, तो बैंक उस राशि को एनपीए या गैर-निष्पादित परिसंपत्ति घोषित कर देता है. आम तौर पर 90 दिनों तक रिटर्न न मिलने की स्थिति में बैंक लोन या एडवांस की रकम को एनपीए लिस्ट में डाल देता है.

शेयर ने एक साल में दिया 43.56% रिटर्न

एक दिन पहले यानी शुक्रवार को एसबीआई का शेयर 1.73% की गिरावट के साथ 847.75 रुपये पर बंद हुआ था. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 7.56 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पिछले छह महीने में बैंक के शेयर ने अपने निवेशकों को 31.85% रिटर्न दिया है. जबकि एक साल में बैंक के शेयर में 43.56% की तेजी आई है.