नई दिल्ली- छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं का एक डेलीगेशन कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा. राष्ट्रपति भवन में होने वाली इस मुलाकात का समय शाम 5 बजे निर्धारित किया गया है. जानकारी के मुताबिक वनऔषधि बोर्ड के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह, बीजेपी नेता सुभाऊ कश्यप और विधायक नवीन मार्कंडेय राष्ट्रपति भवन जाकर रामनाथ कोविंद से सौजन्य भेंट करेंगे.

दरअसल रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने के पहले से ही छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ बीजेपी नेताओं से बेहतर ताल्लुकात रहे हैं. कोविंद छत्तीसगढ़ आते रहे हैं और इस दौरान बीजेपी नेताओं से उनकी मुलाकातें होती रही है. राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान भी कोविंद छत्तीसगढ़ में समर्थन जुटाने की मुहिम के तहत पहुंचे थे. सीएम हाउस में हुई बैठक में प्रदेश के तमाम सांसदों-विधायकों के साथ उनकी बैठक हुई थी.

बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति से मिलने वालों में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, संगठन मंत्री पवन साय और  प्रदेश महामंत्री संतोष पांडेय का भी नाम शामिल था, लेकिन रायपुर के जागृति मंडल संघ कार्य़ालय में आयोजित एक कार्यक्रम के सिलसिले में उन्हें रायपुर लौटना पड़ रहा है.