नितिन नामदेव, रायपुर. रविवार को मोदी कैबिनेट का ऐलान हुआ और मोदी मंत्रिमंडल के सांसदों ने शपथ ली. जिसमें छत्तीसगढ़ से सांसद तोखन साहू को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया है. राज्य में बीजेपी ने लगातार दो बार 11 में से 10 सीटें जीती हैं. ऐसे में राज्य से सिर्फ एक केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर कांग्रेस ने मांग की है कि राज्य से दो केंद्रीय मंत्री बनाए जाएं. जिस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने पलटवार करते हुए कहा, कि किसी को दरकिनार कर केंद्रीय मंत्री नहीं बनाया गया है, जो भी निर्णय लिया गया है, उसकी छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका होगी.
दिल्ली दौरे से लौटकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस आरोपों का खंडन करते हुए कहा, कि छत्तीसगढ़ से एक सांसद का चयन हुआ है. किसी को दरकिनार कर केंद्रीय मंत्री नहीं बनाया गया है, जो भी निर्णय लिया गया है, उसकी छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका होगी. प्रधानमंत्री का निर्णय छग के प्रति हमेशा ठोस रहा है. आने वाले दिनों में निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ और अच्छा होने वाला है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने बिलासपुर से बीजेपी सांसद तोखन साहू को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने पर कहा कि निश्चित रूप से मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ को एक प्रतिनिधित्व मिला है. मोदी मंत्रिमंडल के सांसदों ने शपथ लिया है. छत्तीसगढ़ का विकास हो यह महत्वपूर्ण है.
यह भी पढ़ें: मोदी मंत्रिमंडल विस्तार पर कांग्रेस का हमला: सुशील आनंद ने कहा- छत्तीसगढ़ की उपेक्षा की गई, कांग्रेस इसकी करती है निंदा
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक