रायपुर. सेक्स सीडी कांड को लेकर कभी सत्ता में रही भाजपा और कभी विपक्ष में रहे कांग्रेस के बीच ट्विटर युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश भाजपा ने ट्विटर के जरिए 21 थाना प्रभारियों के थोक में किए गए तबादलों पर भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए सवाल किया है आखिर इतना डर किस बात का है भई.
पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार देर शाम को 21 टीआई का स्थानांतरण कर दिया था. पुलिस महानिरीक्षक डीएम अवस्थी के हस्ताक्षर से जारी इस आदेश में रायपुर में पदस्थ पुलिस निरीक्षक उत्तम साहू का कोरबा ट्रांसफर किया गया है. वहीं बालोद में पदस्थ सईद अख्तर को बेमेतरा और राजेश कुमार झा को दुर्ग की जिम्मेदारी दी गई है.