रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने वन मंत्री महेश गागड़ा के साथ मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह से मुलाकात कर वेतन विसंगती दूर करने की मांग की है. संघ ने सीएम से निवेदन किया है कि 15 अगस्त को लिपिक हित में वेतनमान में सुधार हेतु घोषणा करें.

मुलाकात के बाद संघ के प्रदेश महामंत्री रोहित तिवारी ने बताया है कि सरकार की रीढ़ तंत्र माने जाने वाले लिपिक वर्ग का आज तृतीय श्रेणी संवर्ग के कर्मचारियों में सबसे कम है. उन्होंने बताया कि हमने वेतानमान में ग्रेड-पे सुधार करने का निवेदान किया है. जिसमें 1900 का 2400, 2400 का 2800 और 2800 का 4200 करने की मांग की है. साथ ही सीएम रमन सिंह से 15 अगस्त को लिपिक वेतनमान सुधार की घोषणा कर प्रदेश भर के लिपिकों को सौगात देने का भी निवेदन किया है.

इस संबंध में सीएम ने संघ की मांगों के संबंध में मुख्य सचिव से चर्चा कर सकारात्मक घोषणा करने का अश्वासन दिया है. बता दें कि इस मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल में प्रांताध्यक्ष चंद्रिका सिंह,प्रदेश महामंत्री रोहित तिवारी, उप प्रांताध्यक्ष जाहिद अहमद खान समेत संघ के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.