![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नाबार्ड (NABARD) की ओर से गुरुवार को स्टेट क्रेडिट सेमिनार (State Credit Seminar) का आयोजन किया गया. सेमिनार में वर्ष 2025-26 के स्टेट फोकस पेपर का विमोचन मुख्य सचिव, राधा रतूड़ी, आईएएस द्वारा अपर मुख्य सचिव उत्तराखण्ड सरकार, आनंद बर्द्धन, पंकज यादव, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड, डॉ. एस एन पांडेय, कृषि एवं बागवानी सचिव, दीप्ति अग्रवाल, महाप्रबंधक, भारतीय रिजर्व बैंक और दीपेश राज, महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक की उपस्थिति में किया गया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-13T194656.302-1-1024x681.jpg)
मुख्य सचिव ने स्टेट क्रेडिट सेमिनार 2025-26 आयोजित करने के लिए नाबार्ड (NABARD) को बधाई दी एवं राज्य के साथ मिलकर विभिन्न प्राथमिक क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए नाबार्ड का धन्यवाद किया. उन्होंने राज्य की सबसे प्रमुख समस्याओं में से एक पलायन की समस्या को चिन्हित करते हुए बताया कि राज्य सरकार नाबार्ड और अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर इस समस्या के समाधान के लिए परियोजनाएं शुरू कर सकती है.
इसे भी पढ़ें : Uniform Civil Code: फर्जी शिकायत करने पर होगा जुर्माना, भरपाई नहीं करने पर भू राजस्व की तर्ज पर की जाएगी वसूली
आनंद बर्द्धन, अपर मुख्य सचिव, उत्तराखंड सरकार ने स्टेट फोकस पेपर के विमोचन के लिए नाबार्ड को बधाई दी और बताया कि चूंकि उत्तराखंड राज्य की सीमाएं अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं से साझा है और पर्वतीय राज्य होने के कारण यहां की चुनौतियां भी अलग है. नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक पंकज यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित माननीय मुख्य सचिव एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें