सत्यपाल सिंह, रायपुर. मंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेश की होनहार बेटी गणे श्रुति को आर्थिक सहायता प्रदान की और अधिकारियों को उचित सहायता पहुंचाने के लिए निर्देशित किया.

गौरतलब है कि वैश्विक शांति शिखर सम्मेलन-2019 में भिलाई निवासी गणे श्रुति का चयन हुआ है, जो 9 अक्टूबर से कुर्दिस्तान,  इराक में होने जा रहा है. जीपीएस 2019 शिखर सम्मेलन में 50 से अधिक देशों से 100 प्रतिनिधियों को चुना गया है.

भिलाई की बेटी गणे श्रुति ने शीर्ष 30 में अपनी जगह बनाकर प्रदेश और समूचे देश को गौरवान्वित किया है. गृहमंत्री ने श्रुति को इस सम्मेलन में चयनित होने पर शुभकामनाएं दी.