सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाऊस के ऑडोटोरियम हॉल में प्रशिक्षण को लेकर रखी गई बैठक खत्म हो चुकी है. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारियों और मास्टर्स ट्रेनर्स के लिए प्रशिक्षण बैठक बुलाई गई थी. चुनाव की तैयारी को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बैठक ली. प्रदेश में करीब 1 करोड़ 40 लाख मतदाता पंचायत चुनाव में मतदान करेंगे. इसकी तैयारी को लेकर बैठक बुलाई गई था. बैठक में सभी जिलो के उप निर्वाचन अधिकारी शामिल हुए.
साल 2020 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं जिसके लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होना अभी बाकी है. चुनाव की तैयारी को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बैठक बुलाई थी. राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव राज्य में अभी ड्यू है. जिसके चुनाव जनवरी या फ़रवरी में कराए जाएंगे. जिसको लेकर आज सभी 27 ज़िलों से उप निर्वाचन अधिकारी की बैठक ली गई है. बैठक में वैधानिक व्यवस्था और तमाम रणनीति बनायी गई है.
उन्होंने बताया कि सरपंचों का कार्यकाल अभी फ़रवरी तक है राज्य निर्वाचन को इसकी जानकारी है इसके अनुसार तैयारी की जा रही है. मतदाता सूची की अंतिम तैयारी हो चुकी है निर्वाचन नामावली बनने के बाद भी निर्वाचन की तैयारी करते हैं मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है. एक करोड़ 40 लाख मतदाता पंचायत चुनाव में मतदान करेंगे. पंचायत का कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही मत चुनाव करा लिए जाएंगे.
साथ ही नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अधिकारियों से 21 तारीख़ से मतदान और 24 तारीख़ की मतगणना को लेकर भी चर्चा हुई. बता दें कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव 21 दिसंबर को होगा और इसके नतीजे 24 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. प्रदेश के कुल 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 103 नगर पंचायत में चुनाव होना है. इसके लिए कुल 5406 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 21 हजार मतदान कर्मी तैनात किए जाएंगे. इस बार 40 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रदेश में कुल 2 हजार 8 सौ 40 वार्डों में मतदाता पार्षद चुनेंगे.