सत्यपाल राजपूत, रायपुर. राज्य निर्वाचन आयोग ने आय-व्यय का हिसाब नहीं देने वाले 40 प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया है. सभी प्रत्याशी रायपुर नगर निगम के हैं. राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि प्रत्याशियों के आय व्यय पर निगरानी रखने के लिए प्रदेशभर में टीम बनाई गई है.
रायपुर में 16 टीम काम कर रही है. प्रत्येक टीम में चार सदस्य हैं, आज औचक निरीक्षण के लिए निकला था. मैंने उनके कार्यों का अवलोकन किया.
प्रत्याशियों को कम से कम दो बार व्योरा देना पड़ता है. व्योरा संदिग्ध होने पर टीम मौक़े पर जाकर जांच भी कर रही है. ग़लत जानकारी मिलने पर कार्रवाई भी होगी. साथ ही निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि प्रदेश भर के आंकड़ा अभी आने में समय है.