सत्यपाल सिंह राजपूत,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक शुरू हो गई है. सामान्य प्रशासन के सचिव स्तरीय बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा जारी है. राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह बैठक ले रहे हैं. निर्वाचन आयोग पदाधिकारी इस मीटिंग में मौजूद हैं.
राज्य निर्वाचन कार्यालय में हो रही है बैठक
नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों पर ये बैठक हो रही है. राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने चुनाव तैयारियों को लेकर बैठक बुलाई है. आने वाले समय छत्सिअगर्ह में नगरीय निकाय चुनाव होने ऐसे सभी तैयारियों के मद्देनजर ये बैठक बुलाई गयी है. जिसकी अध्यक्षता राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में जल्द ही नगरीय निकाय चुनाव होने हैं इसको लेकर राज्य निर्वाचन अपनी तैयारियों में जुट गया है. इसलिए आज सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव स्तरीय बैठक बुलाई गयी है.
राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि – बैठक बहुत ही सार्थक रहा इस बैठक में विभागीय अनुसार दिशा निर्देश दी गई है. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारी लगभग अंतिम चरण में है. प्रशिक्षण पर विशेष ज़ोर दिया जा रहा है क्योंकि इस बार नियम अधिनियम में बदलाव हुआ है. इसको ध्यान में रखते हुए बारीकी से प्रशिक्षण दी जा रही है. साथ ही बताया कि अधिसूचना निर्धारित समय पर जारी की जाएगी. बैठक में समस्त विभाग के सचिव उपस्थित थे.