UP Panchayat Elections. उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव का शंखनाद हो चुका है. राज्य निर्वाचन आयुक्त राज प्रताप सिंह ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है. जिसमें राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची को तैयार करने के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है. इसकी शुरुआत 18 जुलाई से होगी. जो कि 15 जनवरी 2026 तक चलेगी. मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के साथ ही प्रक्रिया संपन्न होगी.

14 अगस्त से 29 सितंबर के बीच घर-घर जाकर वोटरों की काउंटिंग, सर्वे और ड्राफ्ट तैयार करने का काम होगा. 1 जनवरी 2025 को ऐसे मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है उन्हें इस सूची में शामिल किया जाएगा. ये पूरी प्रक्रिया 15 चरणों में की जाएगी. सभी तरह के दावे और आपत्तियों के निस्तारण के बाद 15 जनवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी. इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग कभी भी पंचायत चुनाव के मतदान की तारीखों का ऐलान कर सकता है.

इसे भी पढ़ें : सांसद इमरान मसूद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, विशेष न्यायाधीश CBI अरविंद मिश्र ने दिए आदेश

पंचायत चुनाव के लिए सीटों के आरक्षण की प्रक्रिया अक्टूबर में शुरू होने की उम्मीद है. इसके तहत आरक्षण के अनुसार सीटें आवंटित की जाएगी. वहीं 15 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशनके साथ ही कभी भी मतदान की तारीखों का ऐलान हो सकता है. बता दें कि इस बार पंचायत चुनाव में 57695 ग्राम प्रधान चुने जाएंगे. ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन का काम पूरा हो चुका है.