सत्यपाल सिंह,रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की समीक्षा बैठक कल गुरुवार को राजधानी रायपुर में होगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है. नगरीय निकाय के चुनाव इस साल नवंबर-दिसंबर में प्रस्तावित हैं. राज्य निर्वाचन आयोग की समीक्षा बैठक में प्रदेश के तमाम ज़िम्मेदार अधिकारी शामिल होंगे. समीक्षा बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. आसार हैं कि कल गुरूवार को नगरीय निकाय चुनाव की तारीख पर मुहर लग सकती है.

राज्य निर्वाचन अधिकारी राम सिंह ठाकुर ने बताया कि राज्य के सभी कलेक्टर पुलिस अधीक्षक आइजी संभागायुक्त और निर्वाचन अधिकारी साथ ही समीक्षा बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव मौजूद रहेंगे. अन्य सचिव गार्ड भी मौजूद रहेंगे कल की बैठक में निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. पहले चुनाव नगरीय निकायों के उसके बाद पंचायतों के चुनाव हैं निर्वाचन आयोग के काफ़ी लंबा एजेंडा होता है इस बैठक को लेकर कलेक्टरों को दो माह से पहले पत्राचार हो चुका है की मैदानी स्तर पर क्या तैयारियां हुई हैं अब क्या करना है.

राज्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस समीक्षा बैठक के माध्यम से पता चलेगा कि अब तक तैयारी कहां पहुंची है और अभी क्या कमी है. कल की बैठक बहुत महत्वपूर्ण है. बैठक के आधार पर आगामी रणनीति रूपरेखा तैयार की जाएगी. साथ ही बैठक के बाद निर्वाचन डेट भी घोषित किया जाएगा.