सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर राज्य सरकार ने केवल राजधानी रायपुर की बजाए पूरे प्रदेश में शासकीय कार्यालयों में अवकाश घोषित किया है. इस निर्णय से राज्य सरकार के कर्मचारियों द्वारा लंबे समय की जा रही मांग पूरी हुई है. इस पहल के लिए राज्य कर्मचारी संघ ने सरकार को धन्यवाद दिया है.

इसके पहले कर्मचारी संघ ने केवल सिर्फ़ रायपुर में छुट्टी होने पर नाराजगी जताते हुए राज्योत्सव को राज्योत्सव न कहकर केवल रायपुर उत्सव नाम रखने की बात कही थी. कर्मचारी संघ ने पूरे प्रदेश भर छुट्टी की मांग मंत्री कवासी लखमा से की थी, जिस पर उन्होंने मुख्यमंत्री से बात कर पहल की. आखिरकार सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य स्थापना दिवस पर पूरे प्रदेश में छुट्टी घोषित की.

दूसरे जिले के कर्मचारी करते थे शिकायत

कर्मचारी संघ के नेता विजय झा ने बताया कि छुट्टी घोषणा से राज्यभर के कर्मचारियों में ख़ुशी की माहौल है. वॉट्सएप, ट्विटर और फ़ोन कॉल से लोग बधाई दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि राज्य उत्सव में सिर्फ़ रायपुर में छुट्टी होती थी, जिससे अन्य ज़िलों के कर्मचारियों के साथ भेदभाव होता था. अन्य जिलों में कार्यरत कर्मचारियों को कहना होता था कि क्या आप ही लोग राज्योंत्सव मनाओगे. इस पर हमने सरकार को पत्र लिखा और कहा कि राज्य उत्सव राज्य के लिए होता है न कि रायपुर के लिए. नहीं तो इसका नाम बदलकर रायपुर उत्सव कर दिया जाए.

सोनिया गांधी को सब देखना-सुनना चाहते हैं

कर्मचारी नेता ने बताया कि इस विषय पर मंत्री कवासी लखमा से मिले थे. उन्होंने सरकार से बात करने का आश्वासन दिया था, जिसके बाद यह फ़ैसला लिया गया है. इसके लिए हम सब सरकार को धन्यवाद देते हैं कि हमारी माँग पर पूरे प्रदेश में छुट्टी घोषित की गई है. कर्मचारी नेता ने बताया कि हमने सरकार को तर्क दिया था कि राज्योत्सव में सोनिया गांधी की दौरा है, जिसे सब देखना-सुनना चाहते हैं. कर्मचारियों में भी उत्साह का माहौल है. इसको देखते हुए छुट्टी देनी चाहिए.