हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (PSC) की स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। इस दौरान इंदौर सेंटर पर एक अभ्यर्थी को नकल करते रंगे हाथों पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार, अभ्यर्थी स्मार्ट वॉच के जरिए ब्लूटूथ से नकल कर रहा था। परीक्षा निरीक्षण में ऑब्जर्वर को वॉच से निकलती हल्की ब्लूटूथ लाइट दिखाई दी, जिसके बाद पूरी जांच की गई और नकल प्रकरण दर्ज कर लिया गया।

PSC के ओएसडी डॉ. आर पंचभाई ने बताया कि परीक्षा बिना किसी बड़े व्यवधान के पूरी हो गई है। सिर्फ एक नकल प्रकरण बना है, जिसकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

ये भी पढ़ें: चीनी से प्लास्टिक: इंदौर में देश का पहला बायोप्लास्टिक प्लांट स्थापित, एक नई क्रांति की हुई शुरुआत

उपस्थिति औसतन 55% रही

इस बार परीक्षा में लगभग 4400 उम्मीदवार पंजीकृत थे, लेकिन सिर्फ 55 प्रतिशत ही उपस्थित हुए। इंदौर में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। एक पद के लिए करीब 350 दावेदार थे, लेकिन उपस्थिति कम होने से प्रतिस्पर्धा घटकर 158 दावेदार प्रति पद तक पहुंच गई।

भर्ती का हाल

  • 2021 में इस परीक्षा के जरिए 493 पद निकाले गए थे।
  • 2022 में यह संख्या घटकर 36 रह गई।
  • 2023 में कोई पद नहीं निकले।
  • 2024 में भी नाममात्र पद ही घोषित हुए।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ MP में बढ़ाएगा सक्रियताः इंदौर में भैयाजी जोशी ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक, खाका तैयार

पहला पेपर : सामान्य अध्ययन (150 अंक, 50 प्रश्न)
दूसरा पेपर : संबंधित विषय (300 अंक, 100 प्रश्न)
परीक्षा सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल तीनों ही इंजीनियरिंग शाखाओं के लिए आयोजित हुई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H