रायपुर। कॉनफेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, महामंत्री जितेंद्र दोषी, प्रभारी महामंत्री परमानंद जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, प्रवक्ता राजकुमार राठी,संजय चौबे ने बताया कि कैट की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई जिसमें प्रदेश भर के कार्यकारिणी सदस्यों ने हिस्सा लिया।

अध्यक्ष पारवानी ने कहा की लॉक-डाउन के दौरान प्रदेश के यस्शवी लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा व्यपारियों के हित के लिए लगातार किये जा रहे कार्य बेहद सराहनीय है। इसी कड़ी में पूर्व में टेलीफोन के माध्यम से मुख्यमंत्री से चर्चा कर दिए गए सुझावों को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने प्रदेश के कई जिलों एवं तहसीलों में व्यापार को चालू करने की अनुमति देकर प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को आगे बढ़ाया है, इससे लगता है की छतीसगढ़ दूसरे राज्यो की तुलना में आर्थिक मंदी के दौर से जल्द निकल जाएगा।

अध्यक्ष पारवानी ने प्रभारी मंत्री मो.अकबर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्ग, कवर्धा व राजनांदगांव जिले में उनके प्रयासों से प्रारंभ हुए व्यवसाय से व्यापारीबंधुओ को पहुँची राहत के लिए धन्यवाद भी दिया। साथ ही रायपुर जिले प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे का आभार व्यक्त करते हुए पारवानी ने कहा कि कलेक्टर को दिए गए निर्देश के बाद सोमवार से रायपुर जिले में अनेक व्यापारिक संस्थाएं खुलेंगी जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था फिर से एक बार पटरियों पर दौड़ सकेंगी। कैट ने कहा कि राजधानी रायपुर प्रदेश का मुख्य व्यापारिक केंद्र है जहां व्यापार पुनः प्रारंभ होने से इसका लाभ पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश को मिलेगा,इस विषय पर कैट के पदाधिकारियों ने जिलाधीश से मुलाकात भी की है।

साथ ही कैट ने नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया का साधुवाद करते हुए बताया कि टेलीफोन के माध्यम से हुई चर्चा के बाद उनके प्रभारी जिलों में जल्द ही व्यापारियों को बड़ी राहत प्रदान की जाएगी साथ ही अनेक व्यापारिक संस्थाओं को खुलवाने का आश्वाशन मंत्री डहरिया ने दिया है।

वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल राजनंदगांव, कवर्धा , कोरिया , जगदलपुर, दुर्ग, मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी, कांकेर,राजिम, बलोदाबजार, भाटापारा, तिल्दा,भिलाई, बिलासपुर,अम्बिकापुर, सरायपाली, बसना सहित अन्य तहसीलो के व्यापारियों ने आ रही समस्याओं से कैट को अवगत करवाया है जिस पर संस्था ने निर्णय लेते हुए कहा कि जल्द ही उक्त जिले के प्रभारी मंत्रियों व यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मिलकर समस्या का हल निकाला जाएगा जिससे व्यापारियों को आ रही दिक्कते प्राथमिकता एवं तत्काल प्रभाव से दूर हो।
धन्यवाद