रायपुर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने आज राजीव भवन में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. प्रदेश प्रभारी डॉ. पलक वर्मा और अध्यक्ष आकाश शर्मा ने प्रदेश पदाधिकारी और जिला अध्यक्षों की बैठक की. इस बैठक सभी कार्यकारिणियों से व्यक्तिगत रूप से चर्चा की गई. साथ ही पिछले दिनों युवा कांग्रेस के दिए गए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई. जिसमें बूथ जोड़ो यूथ जोड़ो कार्यक्रम, पोस्टकार्ड अभियान और यंग इंडिया बोल कार्यक्रम की समीक्षा की गई.
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने बताया कि आज प्रदेश यूथ कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक रखी गई. इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रभारी डॉ पलक वर्मा उपस्थित थी. आज हमने सभी प्रदेश और जिला के पदाधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से बैठकर सभी कार्यक्रमों की समीक्षा की. साथ ही निर्णय लिया गया की जो कार्यक्रम यूथ कांग्रेस ने दिए हैं. जैसे की बूथ जोड़ो, यूथ जोड़ो को आने वाले 2 महीने के भीतर पूरा करना है और सभी पदाधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं की इस अभियान को सभी को मिलकर पूरा करना है.
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में हमारे प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं यदि यह सब कार्यक्रम सफलता पूर्ण कल लिए तो निश्चित तौर पर यूथ कांग्रेस की आने वाले विधानसभा चुनाव में एक अहम भूमिका रहेगी. फिर से हम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनाएंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक