हेमंत शर्मा रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने संपत्ति कर व विवरणी जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 मई कर दिया है. पूर्व में इसके लिए 15 मई अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन की वजह से तारीख में बढ़ोतरी की गई है.


नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की ओर से इस संबंध में प्रदेश के सभी कलेक्टरों, नगर निगम आयुक्तों और सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है. पत्र में निर्देशित किया गया है कि संपत्ति कर जमा करने के लिए आने वाले सभी लोगों को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. यही नहीं नगरीय निकाय के कर्मचारी भी फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने हुए घर-घर जाकर संपत्ति कर की वसूली करेंगे, साथ ही लोगों को ऑनलाइन भुगतान के लिए प्रेरित करेंगे.