रायपुर। राज्य सरकार ने मुख्य वन संरक्षक के 5 आईएफएस को पदोन्नति देकर एडिशनल पीसीसीएफ बनाया है. आनंद बाबू (1992 बैच), कौशलेंद्र कुमार (1992 बैच), वी शेट्टेपनावर (1992 बैच), आलोक कटियार (1993 बैच) और अरुण कुमार पांडेय (1994 बैच) एडिशनल पीसीसीएफ बनाए गए है.