रायपुर- राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को आगामी 24 घण्टे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। भारत सरकार के मौसम विज्ञान केन्द्र लालपुर द्वारा आगामी 24 घण्टो में राज्य के सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग एवं रायपुर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केन्द्र की चेतावनी के चलते राज्य के समस्त कलेक्टरों एवं संभागीय आयुक्तों को सचेत रहने कहा गया है।गौरतलब है कि आज उत्तर प्रदेश में आये तूफान से 16 लोगों की मौत हो गई है और करोड़ों रुपये की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा है.