कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्टेट जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोहा और सीमेंट के तीन प्रमुख व्यापारियों पर छापेमारी की है। इस छापे में विभाग ने कुल 1 करोड़ 11 लाख रुपये की राशि वसूल की है। अनिल ट्रेडिंग कॉरपोरेशन, बीएमडब्ल्यू व्यापार प्राइवेट लिमिटेड और दादा ट्रेडर्स के ऑफिस में छापा मारा गया था। विभाग को इन कंपनियों द्वारा जीएसटी चोरी की जानकारी मिली थी। कंपनियों के रिकॉर्ड जब्त कर छानबीन की जा रही है। 

READ MORE: शादी का न्योता बना डिजिटल जाल! वकील का मोबाइल हैक, APK क्लिक करते ही उड़ गए 93 हजार रुपये

विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि इन कंपनियों द्वारा जीएसटी की चोरी की जा रही है, जिसमें फर्जी बिलिंग, गलत इनपुट टैक्स क्रेडिट क्लेम या अनडिक्लेयर्ड स्टॉक जैसी अनियमितताएं शामिल हो सकती हैं। स्टेट जीएसटी टीम ने इन तीनों फर्मों के ऑफिस और गोदामों पर एक साथ छापा मारा। छापेमारी के दौरान महत्वपूर्ण रिकॉर्ड, बिल बुक, अकाउंट्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए गए हैं। जांच में पाई गई अनियमितताओं के आधार पर ही मौके पर 1 करोड़ 11 लाख रुपये की राशि व्यापारियों से वसूल की गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H