शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की बैठक में अहम निर्देश दिए गए हैं। जिलाध्यक्षों से एक महीने की रिपोर्ट, जिला स्तर पर समन्वय की रिपोर्ट ली गई है। वहीं जिला कार्यकारिणी और ब्लॉक अध्यक्षों को किस तरीके से नियुक्त करें, इसे लेकर निर्देश दिए गए हैं।

एमपी में कांग्रेस जिला अध्यक्षों से वन टू वन बैठकों का सिलसिला जारी है। प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और सह प्रभारी संजय दत्त बैठक ले रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को ग्वालियर और इंदौर संभाग के जिला अध्यक्षों की बैठक ली। इंदौर संभाग के जिला अध्यक्षों से एक महीने की रिपोर्ट ली गई। जिला स्तर पर समन्वय की भी रिपोर्ट ली गई।

ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी का नया अभियान: कम मार्जिन से हारने वाली सीटों को लेकर बनाया प्लान, मतदान केंद्र पर बूथ रक्षक होंगे तैनात, MP की इस सीट को किया टारगेट

जिला अध्यक्षों को दिए गए ये निर्देश

इस दौरान जिला कार्यकारिणी और ब्लॉक अध्यक्षों को किस तरीके से नियुक्त किया जाए, इसे लेकर जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं। संगठन महामंत्री संजय कामले ने बताया कि जिला कार्यकारिणी जो पदाधिकारी होगा उनको ब्लॉक और जिले में अलग-अलग क्षेत्र की जिम्मेदारी दी जाएगी। सिर्फ पद लेकर बैठना नहीं होगा, जो जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे लेकर अपने इलाके में काम करना होगा।

ये भी पढ़ें: नए जीएसटी स्लैब्स को लेकर सियासत: एमपी कांग्रेस ने कहा- गरीबों का पैसा कई सालों तक उद्योगपतियों की जेब में डाला, जनता से माफी मांगे सरकार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H