शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस जिला प्रभारियों की नियुक्तियों पर बवाल मच गया। एमपी के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने जिला संगठन मंत्रियों की नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। यह नियुक्तियां पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने की थीं। बताया जा रहा है कि AICC से मंजूरी के बाद फिर से नई नियुक्तियां की जाएंगी।

एमपी में कांग्रेस जिला संगठन मंत्री की नियुक्ति को लेकर पीसीसी चीफ और प्रदेश प्रभारी आमने-सामने हो गए! पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के द्वारा बनाये गए जिला संगठन मंत्री की नियुक्ति रद्द कर दी गई है। प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने तत्काल प्रभाव से नियुक्ति रद्द करने के आदेश दिए है। आदेश में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने लिखा कि भविष्य में कोई भी नियुक्ति करने से पहले इसकी इजाजत ली जाए और फिर उसके बाद नियुक्ति की जाए।

आपको बता दें कि यह फैसला पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक के पहले लिया गया। तीन से चार दिन में कई जिलों में जिला संगठन मंत्री की नियुक्ति हुई थी। जिसका लगातार विरोध हो रहा था। विरोध की वजह जिला अध्यक्ष के ऊपर जिला प्रभारी पहले से फिर जिला संगठन मंत्री क्यों बनाया जा रहा है। हरीश चौधरी को बिना जानकारी दिए नियुक्तियां की गई थी। एआईसीसी के हस्तक्षेप के बाद प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि बिना अनुमति लिए की गई नियुक्तियों को निरस्त किया गया है।

इन नियुक्तियों पर मचा बवाल

गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार संगठन कार्यों में सहयोग के लिए उमरिया, जबलपुर शहर, राजगढ़, धार और उज्जैन शहर में संगठनात्मक नियुक्तियां की गई थी। पुष्पराज सिंह को उमरिया, रितेष गुप्ता बंटी को जबलपुर शहर, राधेश्याम सोमतिया को राजगढ़, परितोष सिंह बंजी को धार और अजय राठौर को उज्जैन शहर का जिला संगठन मंत्री बनाया गया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H