शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में कल राज्य स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा। स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन ‘युवा दिवस’ के मौके पर राजधानी भोपाल के शिवाजी नगर में स्थित सुभाष विद्यालय में सुबह 9 बजे इसका आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल होंगे।

प्रदेश के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, आश्रम शालाओं और ग्राम पंचायतों में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम व स्वामी विवेकानंद पर केंद्रित प्रेरणादायक शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। राज्य के सभी नगरीय निकायों में स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

दीव बीच गेम्स 2024 में MP के खिलाड़ियों का दबदबा: बालिका वर्ग में मध्य प्रदेश प्रथम, 3 स्वर्ण, तीन कांस्य पदक पर जमाया कब्जा

इस आयोजन में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं स्वैच्छिक रूप से शामिल होंगे। प्राथमिक शाला में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के बच्चे सूर्य नमस्कार करने में शामिल नहीं होंगे, लेकिन वे दर्शक के रूप में उपस्थित रह सकेंगे।

हर लोकसभा से 6 हजार लोगों को रामलला के दर्शन कराएगी BJP: फरवरी से मार्च तक चलेगा अभियान, 22 जनवरी को सभी मंदिरों में होगी महाआरती

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus