बलौदाबाजार। जिले में आज से तीन दिवसीय 20वीं राज्य स्तरीय जूनियर बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर प्रदेश भर के खिलाड़ियों ने नगर में रैली निकालकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. रैली को बलौदाबाजार के पूर्व जनपद अध्यक्ष नंदकुमार साहू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए खेल मैदान पहुंची. जहां अतिथियों ने ध्वजारोहण कर प्रथम सत्र का शुभारंभ किया.
उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि साहू ने कबड्डी को अद्भुत खेल बताया और कहा कि इसमें बंदर जैसी चपलता, लोमड़ी जैसी चतुरता और शेर जैसी पकड़ होनी चाहिए. आप सभी खेल भावना से खेले और हमारे प्रदेश का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाए.
कबडडी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष धीरज बाजपेयी ने बताया कि बलौदाबाजार कबड्डी का गढ़ रहा है. यहां से अनेक राष्ट्रीय खिलाड़ी निकले है. उनकी कबडडी को दिये गए योगदान को तरोताजा बनाए रखने विगत 20 वर्षों से यहां पर आयोजन हो रहा है. यहां से राष्ट्रीय स्तर के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा.