राजधानी में राज्य स्तरीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन, 46 हजार 616 पदों पर होगी भर्ती

सत्यपाल राजपूत, रायपुर. शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए मेगा जॉब फेयर (mega job fair) का आयोजन राजधानी में किया जा रहा है. इस राज्य स्तरीय मेगा रोजगार फेयर में दिव्यांगजन भी शामिल हो सकते है. इच्छुक दिव्यांग आवेदक ऑनलाइन लिंक https://forms.gle/qw8z6hkboDAbRYWs7 पर 6 दिसम्बर तक निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं.
प्रस्तावित मेगा जॉब फेयर के माध्यम से निजी क्षेत्र के 9 सेक्टरों में रिक्त 46 हजार 616 पदों पर भर्ती की कार्रवाई की जाएगी. इन सेक्टरों में अपेरल, बैंकिंग और फाइनैंशियल, आई.टी-आईटीईएस, हेल्थकेयर टूरिज्म एंड हॉस्पिलिटी, लॉजिस्टिकस, मैन्यूफैक्चरिंग, रिटेल, सिक्योरिटी सेक्टर शामिल हैं.
विशेष रोजगार कार्यालय की उप संचालक डॉ. शशिकला अतुलकर ने बताया कि आई.टी.आई, पॅलिटेक्निक, इंजिनियरिंग उत्तीर्ण दिव्यांग आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी. जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नाकोत्तर, आई.टी.आई. पॉलिटेक्निक और इंजिनियरिंग उर्त्तीण आवेदक शामिल हो सकते है. अधिक जानकारी के लिए 0771-4044081 पर संपर्क किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें :
- Turkey-Syria Earthquake Updates : 11 हजार के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा, झटकों से 10 फीट खिसका तुर्की, 10 भारतीय भी फंसे
- Women’s T20 World Cup : जोर-शोर से चल रही भारतीय टीम की तैयारी, प्रैक्टिस मैच में बांग्लादेश को हराया
- भारतीय टीम के इस तेज गेंदबाज ने नेट्स में की 1 घंटे से ज्यादा बल्लेबाजी, बैटिंग कोच ने बनाए रखी पैनी नजर
- TATA से MARUTI तक इन कारों पर मिल रही छूट, जानिए फरवरी में कितनी होगी बचत ?
- MP BREAKING: कार्यक्रम से लौटे 20 से अधिक ग्रामीण हुए बीमार, सभी अस्पताल में भर्ती