रायपुर. छत्तीसगढ़ मेहर समाज का वार्षिक सम्मेलन 16 अप्रैल यानी रविवार को राजधानी रायपुर के महादेव घाट स्थित जगतगुरु रविदास की मंदिर प्रांगण में होगा. प्रदेश युवा अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ चर्मशिल्प विकास बोर्ड के सदस्य तुलसी दौड़िया ने बताया कार्यक्रम प्रातः 10 बजे जगतगुरु रविदास की पूजा-पाठ से शुरू होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे.

दौड़िया ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन, आदर्श विवाह, समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान, वरिष्ठजनों का उद्बोधन व सांस्कृतिक आदि होंगे. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे.

वहीं साथ में डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम शिक्षा व आदिम जाति सहकारिता मंत्री, विकास उपाध्याय विधायक व संसदीय सचिव, एजाज ढेबर महापौर रायपुर, तरूण बिजौर अध्यक्ष चर्मशिल्प विकास बोर्ड, खिलावन बघेल उपाध्यक्ष चर्मशिल्प विकास बोर्ड व अध्यक्ष मेहर समाज प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे.

समाज के महासचिव परदेसी राम लहरी, कोषाध्यक्ष राकेश मेहर, महिला अध्यक्ष व चर्मशिल्प विकास बोर्ड के सदस्य सरोजनी रात्रे, सचिव सुधा रात्रे, कोषाध्यक्ष मधुनीलम जोशी, युवा सचिव खेमराज बाकरे व कोषाध्यक्ष हितेश मंडाई ने समाज के सभी वर्गों को सम्मेलन में शामिल होने निवेदन किया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक