रायपुर। पांचवे चक्र में 1566 रेटिंग प्राप्त आदित्य कृष्णा ने टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर किया. उन्होंने सफेद मोहरों से रूबिसटायन ओपनिंग से शुरुआत की. इसके जवाब में 3 बार के चैंपियन रेलवे के विनोद शर्मा ने निमजो इंडियन से शुरुआत की. दोनों के बीच कांटे की टक्कर हुई और अप्रत्याशित रूप से लगभग 30 वे चाल में एक्सचेंज अप हो गए.

अपने घोड़े के बदले विनोद का हाथी मार दिया. उसके बाद लगभग 40 चालों के बाद समय खत्म होने के 10 सेकंड पहले रिजाइन कर दिया. विनोद इस टूर्नामेंट के खिताब के प्रबल दावेदार थे. उनकी हर के बाद प्रतियोगिता अब पूरी तरह से खुल गई है और एक ऐसे दौर में पहुंच गई है.

जहां से 6 चक्रों की समाप्ति के बाद आदित्य कृष्णा,दीपक राजपूत, शेख ईदू, विनोद शर्मा और रवीश पाठक में से 7वें चक्र का परिणाम ही विजेता का चुनाव करेगा. ये सभी खिलाड़ी विजेता की रेस में सबसे आगे हैं. आज के फाइनल चक्र के बाद यह निर्णय हो जाएगा कि इस बार का चैंपियन कौन होगा.

प्रदेश भर से आये 113 खिलाड़ियों में से 21 महिला प्रतिभागी हैं. 29 अंतरराष्ट्रीय वरीयता प्राप्त खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें से 4 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय और 12 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्पर्धा में अपने प्रदेश और देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

इस प्रतियोगिता का आकर्षण सबसे कनिष्ठ खिलाड़ी 3 साल 3 महीने के लक्ष्य यादव हैं, जिन्होंने 2 साल की उम्र से ही अपने चाचा नंदलाल यादव जी से मोहरों की प्रारंभिक शिक्षा ली. विगत 6 महीनों से अपने पिता रोहित यादव से प्रोफेशनल चैस की ट्रेनिंग ले रहे हैं. उनकी इच्छा भविष्य में भारत का प्रतिनिधित्व करने की है.

इस टूर्नामेंट के मुख्य निर्णायक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, प्रशिक्षक एवम फिडे आर्बिटर रोहित यादव हैं, जिनके नेतृत्व में इस स्पर्धा का सफलता पूर्वक संचालन किया जा रहा.

प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण 5 अप्रैल को योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे और शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे की उपस्थिति में होगा.

आज के कार्यक्रम में जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला,संजय परमार,राघव शुक्ला,विवेक शर्मा,अजय पांडे,गौरव दीवान,प्रवीण टिकरिहा,पराग दलाल, सन्दीप दीवान,स्वरुप कुमार समेत ग्रीन आर्मी मितान एवम शहर के खेलप्रेमी उपस्थित थे.