रायपुर. मितान एवम ग्रीन आर्मी द्वारा आयोजित आशीष शर्मा स्मृति राज्य स्तरीय ओपन शतरंज स्पर्धा का दूसरा राउंडआज सम्पन हुआ.आज टेबल नवम्बर 3 में एजी ऑफिस के दीपक राजपूत जो 2003 अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त है उन्होंने सफेद मोहरों से रॉय लोपेज ओपनिंग से शुरुआत की उसके जवाब में प्रतिद्वंदी भावना ने बहुत अच्छे खेल का प्रदर्शन किया किंतु चौथे चाल में वजीर की एक गलत चाल चलकर अपनी बाजी को कमजोर कर दिया.
इसका भरपूर फायदा उठाते हुए अनुभवी दीपक ने 19वीं चाल में अपनी बाजी जीत ली एवम 2 अंको के साथ दूसरे चक्र में प्रवेश किया. टेबल नवम्बर 20 में गौरव पृथयानी ने काले मोहरों से आयुष सिंग के इटालियन ओपनिंग का शानदार जवाब देते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया और 29 चाल में आधा अंक बांटकर बाजी बराबरी पर समाप्त की.
आज दूसरे चक्र में रेलवे के विनोद शर्मा,भिलाई के शेख ईदू,आदित्य कृष्णा,रीदम सिंघल,अक्षत महोबिया,रवीश पाठक,राहुल चक्रधारी,सपन कुमार,दिव्यांश नाहटा,अर्णव ड्रोलिया,हरिकृष्णा रेडी,उत्कर्ष यादव,सौम्या अग्रवाल ओस गुप्ता,रुद्रांश खरे,आर्यन किशोर चोपकर,अद्विका पांडे,आदित्य पाठक,प्रियंका पुलस्त्य,अविरल देवांगन,रिद्धिमा तिवारी,शावी जैन,नोहर साहू,किशोर सोनी,तानिष लोखंडे,अक्षत लोनकर, प्रेम सिंग,अंशिका मेश्राम,अनुज मेश्राम,शास्वत श्री मिश्रा,महादेव रॉव,हेमा नागेस्व्रर ने अपने अपने मैच जीतकर 2 अंको के साथ अगले चक्र में प्रवेश किया. टूर्नामेंट के मुख्य निर्णायक रोहित यादव के नेतृत्व में इस स्पर्धा का सफलता पूर्वक संचालन किया जा रहा है.
कल टूर्नामेंट का तीसरा दिन
कल इस खेल का तीसरा दिन है. आज के कार्यक्रम में जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा,सचिव नवीन शुक्ला,संजय परमार,राघव शुक्ला,विवेक शर्मा,अजय पांडे,गौरव दीवान,प्रवीण टिकरिहा,पराग दलाल, सन्दीप दीवान,स्वरुप कुमार समेत ग्रीन आर्मी मितान एवम शहर के खेलप्रेमी उपस्थित थे.