लोकेश प्रधान, बरमकेला। सरिया ग्रामीण विकास नरवा, गरुवा, घुरुवा अऊ बाड़ी की सार्थकता के लिए 8 से 14 फरवरी तक राज्यस्तरीय सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा, इसमें राज्यभर से विद्यार्थी शामिल होंगे. शिविर में भूपेश बघेल सरकार की नरवा, गरुवा, घुरुवा अउ बारी पर फोकस रहेगा.

शिविर में आने वाले विद्यार्थियों के रुकने की व्यवस्था को लेकर रायपुर की विशेष टीम ने सरिया नगर पंचायत पहुंचकर स्थलों का निरीक्षण किया. रायपुर से आए राज्य संपर्क अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक दुर्ग विश्वविद्यालय डॉ आरपी अग्रवाल, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा, तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई डॉ डीएम रघुवंशी और जिला संगठन रासेयो रायगढ़ डॉ एसके एक्का ने सरिया में शाला विकास समिति की बैठक ली.

इस दौरान नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार, उपाध्यक्ष अरुण सराफ, शाला विकास समिति के अध्यक्ष राकेश डनसेना सहित शिक्षकगण व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. सभी ने एकमत होकर इस आयोजन की मेजबानी करने निवेदन किया.