youth festival: रायपुर. राजधानी के साइंस काॅलेज मैदान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज आज शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने किया. कार्यक्रम में खेल मंत्री उमेश पटेल, महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, युवा कल्याण विभाग के अध्यक्ष उमेश उदलियार, विधायक अनीता शर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में अपरिहार्य कारणों से सीएम भूपेश बघेल शामिल नहीं हुए.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में युवाओं का राज है. प्रदेश स्तर, जिला स्तर, ब्लाक स्तर और संभाग स्तर से कलाकर यहां आए हैं सभी कलाकार तीन दिनों तक अच्छा प्रदर्शन करेंगे. सभी जिले का नाम रोशन हो, विरासत का नाम रोशन हो, ऐसी मैं उम्मीद करता हूं.

प्रतिभागियों को संबोधित करते टेकाम ने कहा, आप लोगों ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग लिया. इसी के साथ युवा खेल महोत्सव का आगाज हो चुका है, जिसमे सभी खेल शामिल हैं. इस कार्यक्रम में 2877 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. 38 विधाओं में ये खेल होगा. जिसमें प्रथम ईनाम 10 हजार रुपए और सेकेंड ईनाम 7500 हजार रुपए दिया जाएगा.

तीन दिनों तक होंगे ये कार्यक्रम
युवा महोत्सव में छत्तीसगढ़िया खेल फुगड़ी, भौंरा और गेड़ी दौड़ की स्पर्धाएं होगी. राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में छत्तीसगढ़ी लोक गीत और लोक नृत्य करमा, राउत नाचा, पंथी, सरहुल, सुवा, बस्तरिया नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति भी देखने को मिलेगी. इस महोत्सव में छत्तीसगढ़ी संस्कृति से संबंधित चित्रकला, छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा और व्यंजनों का फूड फेस्टिवल का भी आयोजन होगा.