अयोध्या. राजा राम की नगरी अयोध्या में बीजेपी महिला प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को रामायण होटल में हुई. बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल हुए. इस दौरान भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता अपने विचारों के आधार पर सरकार के कार्य और उपलिब्धयों को जनता के बीच में कैसे पहुंचाएं इस पर बैठक में चर्चा हुई.

इस भी पढ़ें- फर्जी विधायक चढ़ा पुलिस के हत्थे, अफसरों को कॉल करके खुद को बताता था MLA

दरअसल, चुनाव को लेकर प्रदेश महिला मोर्चा की बैठक हुई. बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि BJP की योजनाओं को लोगों तक पहुंचनाने पर जोर है. 6 वर्ष के कार्यकाल में अपराध में भारी गिरावट आई है. अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है.

इस भी पढ़ें- जयंत चौधरी ने BJP पर बोला हमला, कहा- सरकार हिंदू-मुस्लिम में झगड़े कराती है

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अपराधी और माफिया सरकार की प्राथमिकताओं में हैं. अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है. जो भविष्य में नजीर बनेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी संविधान में प्रदत्त आरक्षण की व्यवस्थाओं के साथ आगे बढ़ेगी.

पढ़ें नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –