मुरादाबाद. योगी सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल शनिवार को मुरादाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने पीएम स्वामित्व योजना कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. मंत्री ने उन्हें गैर-जिम्मेदार बताया.

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि अखिलेश यादव सिवाय फर्जीवाड़ा करने, गैर जिम्मेदाराना भाषण देने, गैर जिम्मेदाराना ट्वीट करने के अलावा और कुछ नहीं कर रहे हैं. वो केवल ट्विटर के नेता बनकर रह गए हैं. जहां तक महाकुंभ की बात है तो ये प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का कोई निजी काम नहीं है, ये देश की विरासत और संस्क्रति है. जिसको पोषित करने और बढ़ाने का काम किया जा रहा है. अखिलेश यादव इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, ये गैर-जिम्मेदार हैं. वो केवल प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर टिप्पणी नहीं कर रहे हैं, बल्कि वो देश के करोड़ों साधुओं पर, शंकराचार्यों पर और भक्तों पर टिप्पणी कर रहे हैं. उनकी भावनाओं को आहत कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ं : योगी जी को 100 में से 102 नंबर… साधु-संतों को खूब भा रही महाकुंभ की व्यवस्था, बोले- स्वच्छ और सुरक्षित है ये मेला

अखिलेश यादव अपमानित करने वाल टिप्पणी करते हैं- राज्य मंत्री

वहीं अखिलेश यादव के हरिद्वार में गंगा स्नान करने को लेकर राज्य मंत्री ने कहा कि वो शायद गंगा को वहां रोकना चाहते हैं, ताकि गंगा प्रयागराज ना आ सके. शायद इसलिए वे हरिद्वार गए होंगे. वरना पूरा देश गंगा नहाने के लिए महाकुंभ आ रहा है. लेकिन वो हरिद्वार जा रहे हैं. तो वे ऐसे ही षड़यंत्र करते रहते हैं. उनकी बातों में अब कोई आने वाला नहीं है. जनता उनको पहचान चुकी है. वे खराब और अपमानित करने वाली टिप्पणी करते हैं. साधु-संतों और आचार्यों को अपमानित करने का काम करते हैं.