कानपुर देहात. महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला गुरुवार को कानपुर देहात में अकबरपुर कोतवाली में धरने पर बैठ गईं. घटनाक्रम को देख पुलिसकर्मी हड़बड़ा गए. सीओ प्रिया सिंह ने मंत्री को मनाने की कोशिश की, लेकिन वह एसपी को बुलाने पर अड़ गईं. सूचना मिलते ही एसपी अरविंद मिश्रा भी मौके पर पहुंचे. लेकिन वे मंत्री से मिले बिना कोतवाली के अंदर चले गए. सीओ प्रिया सिंह ने मंत्री से कहा, आप यहां से उठकर अंदर चलिए. लेकिन प्रतिभा शुक्ला ने हटने से मना कर दिया.

जानकारी के मुताबिक मंत्री प्रतिभा ने कोतवाली प्रभारी सतीश सिंह पर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठा SC/ST एक्ट का मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है. बारिश के बाद भी मंत्री अपनी जगह से नहीं उठीं. उन्होंने कहा कि जब तक इंस्पेक्टर को हटाया नहीं जाएगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा. ये समाजवादी सरकार नहीं है, ये योगी सरकार है. यहां झूठे मुकदमे नहीं चलेंगे.

इसे भी पढ़ें : UP में ‘वर्दीधारी गुंडे’: दरोगा और सिपाही की गुंडई, 10 रुपए मांगने पर ठेले वाले को जमकर पीटा, जानिए क्रूरता की पूरी वारदात

ये है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि बदलापुर पुलिस लाइन के पीछे सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. इसे लेकर बुधवार को एक विवाद खड़ा हो गया. क्योंकि स्थानीय सभासद शमशाद खान ने ये काम रुकवा दिया था. मामले की जानकारी राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर काम दोबारा शुरु कराया.

इस बीच मौके पर मौजूद हाजी अबरार नाम के एक शख्स और सभासद के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. जिसके बाद मंत्री ने पुलिस को बुलाकर मामला शांत कराने को कहा और शिकायत दर्ज कराने को कहा. जिस पर पुलिस ने मंत्री से लिखित में आदेश मांगा. फिर निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदार ने तहरीर दी और सभासद के खिलाफ रंगदारी का केस दर्ज किया गया. लेकिन गुरुवार को मामले में नया मोड़ आया. बाबूराम गौतम नाम के शख्स ने मंत्री के साथ रहने वाले 5 भाजपा कार्यकर्ताओं पर भी केस दर्ज करा दिया.