शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का सगा भाई अनिल बागरी 46 किलो की गांजा तस्करी करते हुए पकड़ा गया है। पुलिस ने उसके साथ एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। लेकिन भाई की गिरफ्तारी के सवाल पर मंत्री प्रतिमा बागरी इतना बौखला गई कि वह मीडिया के कैमरों से बचती नजर आई। इस दौरान उन्होंने भड़कते हुए यह भी कह दिया, ‘जबरदस्ती की बात क्यों करते हो।’
यह ही पढ़ें: राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का भाई कर रहा था गांजा तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, बहनोई भी जेल में है बंद
दरअसल, खजुराहो के महाराजा कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विभागों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक के बाद प्रतिमा बागरी वहां से निकलने लगीं तो उनसे भाई के गांजा तस्करी करते हुए गिरफ्तार होने की बात पर उनका पक्ष जानना चाहा। लेकिन सवाल सुनते ही वह भड़क उठीं।
यह ही पढ़ें: MP में ट्रेनी विमान क्रैश: हाई वोल्टेज लाइन से टकराकर नीचे गिरा, मची अफरा-तफरी
बता दें कि राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के परिवार पर लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई की गई है। उनका बहनोई शैलेन्द्र सिंह जो पहले से बांदा जेल में बंद है, इस नए केस में भी आरोपी बनाया गया है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने करीब 46 किलो गांजा और तस्करी में इस्तेमाल हुई कार जब्त की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


