राकेश चतुर्वेदी/कुमार इंदर, भोपाल। न्यूज 24 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम के इंदौर के संवाददाता हेमंत शर्मा से पुलिस के अधिकारी ने बदसलूकी की थी। जिसके बाद से वे जनप्रतिनिधियों के निशाने पर आ गए हैं। राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने बदतमीजी और अभद्रता को लेकर निंदा की है। उन्होंने कहा कि सवाल करना, जानकारी जुटाना और उसे लोगों तक पहुंचाना पत्रकार की जिम्मेदारी है।
मध्य प्रदेश की राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि अधिकारियों और प्रशासन को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथा खंबे का हिस्सा है। लिहाजा हमारी जिम्मेदारी है कि उनको हम कॉर्पोरेट करें और कम से कम उनके साथ बदतमीजी तो न करें। मंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि सवाल करना, जानकारी जुटाना और उसे लोगों तक पहुंचाना पत्रकार की जिम्मेदारी है। यह सबकी जिम्मेदारी है कि पत्रकार के साथ अभद्रता न की जाए।
ये भी पढ़ें: ‘औकात नहीं है तो बात मत करो’, गरीब की हत्या पर सवाल पूछा तो भड़के एडिशनल डीसीपी ! इंदौर पुलिस की बेशर्मी का नया चेहरा उजागर, देखें Video
गलती हो जाती है तो माफी मांग लेना चाहिए- डॉ हितेष बाजपेयी
वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त और बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ हितेष बाजपेयी ने कहा कि मैंने वीडियो फुटेज देखा है। मुझे लगता है चाहे आप कितने भी अच्छे अफसर हों लेकिन आपका आचरण देखा जाता है। आपको जल्दी गुस्सा नहीं आना चाहिए। सवाल कैसा भी हो जवाब देना आपका अधिकार है आप उसे सही रूप से दे सकते हैं । कभी ऐसे आचरण के रूप में गलती हो जाती है तो माफी मांग लेना चाहिए। इन बातों की कमी है जो पूरी की जाना चाहिए, गलती हुई है तो सुधारा भी जा सकता है।
ये भी पढ़ें: ‘औकात नहीं है तो बात मत करो’, नेता प्रतिपक्ष बोले- पत्रकार के सवाल पर एडिशनल डीसीपी अभद्रता पर उतर आए! BJP पुलिस को सिखाएं सुशासन-अनुशासन
बीजेपी विधायक ने दी तीखी प्रतिक्रिया
इससे पहले इंदौर तीन से बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि जो अफसर मीडिया जैसे चौथे स्तंभ से इस तरह का दुर्व्यवहार कर सकता है, वो आम जनता और अपने स्टाफ से कैसा बर्ताव करता होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। इस पूरे मामले को लेकर इंदौर कमिश्नर संतोष कुमार सिंह से शिकायत करेंगे। अगर वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो वे मुख्यमंत्री से भी चर्चा करेंगे और इस व्यवहार पर कड़ा एक्शन लेने की मांग करेंगे।
ये भी पढ़ें: ‘जो मीडिया से दुर्व्यवहार कर सकता है वो आम जनता से कैसा करेगा व्यवहार’, बीजेपी विधायक ने एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा पर दी तीखी प्रक्रिया, कहा- कमिश्नर और मुख्यमंत्री तक करेंगे शिकायत
एडिशनल डीसीपी ने की थी मीडिया से बदसलूकी
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एक हत्या के मामले में सवाल पूछने पर एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने मीडियाकर्मियों के माइक आईडी पर हाथ मारते हुए कहा था कि “तुम्हारी औकात क्या है?” इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद आलोक शर्मा को जमकर ट्रोल भी किया गया।
ये भी पढ़ें: एडिशनल डीसीपी का तुगलकी फरमान: अब कॉल रिकॉर्डिंग नहीं कर पाएंगे पुलिसकर्मी, क्या किसी सच्चाई के सामने आने का डर है ?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें